गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

मम्मी बोली

मेरा बेटा भयो निशाचर, 
रात रात भर जागे,
उल्लू जैसा जीवन उसका, 
दिन दिन भर है सोये।

लैपटॉप पर करे है खिटपिट,
हैडफोन पर चिट चिट,
कभी सोफा पर कभी कुर्सी पर,
करता सिर को पिट पिट।

घर मे कितने काम पड़े है,
करता रहता चिक चिक,
बड़ी मुश्किल से घर के काम,
को कर पाता है पिक पिक।

मम्मी बोले, पापा बोले,
बेटा सुमन्त तू सुन सुन,
लैपटॉप में खोया खोया,
क्यूं रहता तू गुमसुम।

बड़ी मुश्किल से रात में अपना,
जब लैपटॉप बंद करता है,
फिर मुस्का के धीरे से,
सबसे बातें वो करता है।
--सुमन्त शेखर।

बुधवार, 25 सितंबर 2019

बरसात

इन्द्रधनुष हुआ आच्छादित,
मेघों ने उसका संधान किया,
तड़ित वाणों से आपस मे मिलकर,
जोरो से गर्जन नाद किया,
आघातों को सह कर के फिर,
मेघों ने है बरसात किया।

काले काले बादल थे वो,
अहंकार में था नाद किया,
आपस मे लड़कर फिर मेघों में,
जल बूंदों में विस्तार किया,
नन्ही नन्ही बूंदों ने फिर,
वर्षा कर धरा का मार्ग लिया।
--सुमन्त शेखर

शनिवार, 7 सितंबर 2019

चंद्रयान

बेवकूफ हैं वो लोग,
जो कहते हैं कि,
चंद्रयान सफल नही हुआ,
विक्रम चांद पर उतर ना सका,
अरे ये विक्रम था,
जिसे देख कर चांद भी डर गया,
और उसे आगोश में छुपा लिया,
चांद को भी डर था विक्रम से,
आज रोवर के आया है,
कल इंसान ले आएगा,
फिर चांद पर रहने वाला इंसान,
करवाचौथ कैसे मनाएगा,
यहीं पर गलती कर गया है चांद,
इसरो को चुनौती दे बैठा है चांद,
सोचता है विक्रम को रोक दिया,
तो रुक जाएगा हिंदुस्तान,
लेकिन ऑर्बिटर के पाश में,
अभी बंधा हुआ है चांद,
अभी भी मौका है,
सुधर जा ऐ चांद,
विक्रम को इसरो से,
जुड़ जाने दे चांद।
-- सुमन्त शेखर

बुधवार, 15 मई 2019

विमान यात्रा

मेरे शहर में रात होने को था,
अंधकार भी पैर पसारने को था,
इंडिगो विमान ने तब ही गति को पकड़ा था
फलक से ऊपर उड़ान भरना शुरू किया था,

क्षितिज को निहारने में आनंद आने लगा था,
विमान के एक ओर विकराल अंधकार था,
तो दूसरी ओर सूरज का प्रकाश था,
काले बादलों के ऊपर सूरज विद्यमान था।

ऊपर से नीला पिला नारंगी लाल था,
नीचे काले बदलो का फैला साम्राज्य था,
भीतर विमान के एल-इ-डी का प्रकाश था,
दूसरी तरफ अब घना अंधकार था।

परिचारिकाओं का चाय पानी भी व्यापार था,
शुरू में ही बताया ये उनका ही विचार था,
हमने भी ऊपर डैशबोर्ड का बटन दबाया था,
कुछ ग्लास पानी का बारबार मंगवाया था।

धीरे धीरे अंधकार हो रहा व्याप्त था,
अब क्षितिज पर हो रहा रात था,
मेरी आंखों पर नींद सवार था,
मुझे आया सोने का विचार था।
--सुमन्त शेखर

बुधवार, 20 मार्च 2019

होली

धु धु हा हा हु हु चट चट,
धु धु हा हा हु हु चट चट,
लो होलिका जल गई फट फट,
धु धु हा हा हु हु चट चट,

ले वरदान विधाता का,
अग्निभय से मुक्त हुई होलिका,
हिरण्यकश्यप को भयमुक्त करने,
जा बैठी संग प्रह्लाद होलिका,

ज्यों ज्यों सेज लगा फिर जलने,
चमत्कार किया फिर देखो हरि ने,
लगी होलिका थी अब जलने,
भक्त की रक्षा की थी हरि ने,

अहंकार द्वेष की जली होलिका,
प्रेम भक्ति दया की हुई थी रक्षा,
नगरवासियों ने फिर खेली होली,
प्रेम रंग खुशियों के गुलाल की होली,

चलो खेले अब हम भी होली,
प्रेम भाईचारे का रंग गुलाल लिए,
जीवन मे खुशियों का रंग असीम लिए,
शुभकामना का संदेश लिए।
--सुमन्त शेखर।